एमडीएम अस्पताल के निर्माणाधीन न्यू ट्रोमा सेंटर में लगी आग, एक दमकल ने पाया काबू

संभाग के सबसे मथुरादास माथुर(एमडीएम) अस्पताल में बुधवार को निर्माणाधीन न्यू ट्रोमा सेंटर में आग लग गई। न्यू ट्रोमा सेंटर के भूतल में एक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों ने आग पकड़ ली और पास रखे सामान तक फैल गई। बाद में एक दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।



निर्माणाधीन न्यू ट्रोमा सेंटर के भूतल में निर्माण सामग्री रखी हुई है। वहां रखे एक बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों के कारण पास में रखे सामान ने आग पकड़ ली। तेजी से फैली आग के कारण एक बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थोड़ी देर में वहां तैनात कर्मचारियों ने स्वयं के स्तर पर आग को काबू करने का प्रयास किया। तब तक किसी ने दमकल को सूचना दे दी। थोड़ी देर में एक दमकल मौके पर पहुंच गई और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग के कारण भूतल में रखा काफी सामान जलकर नष्ट हो गया।