कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में लोगों की नींद उड़ा रखी है। लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे है। इस कड़ी में बुधवार को जोधपुर में एक शादी में दूल्हे सहित अधिकांश बारातियों ने चेहरे पर मास्क लगा कर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। मास्क लगाए दूल्हे व बारातियों को देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
शहर में बुधवार को कृष्णा गौड़ की शादी थी। उनकी बारात मसूरिया से रवाना हुई। दूल्हे सहित सभी बारातियों के चेहरों पर लगे मास्क ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। दूल्हा बने कृष्णा ने बताया कि उसके पिता मुरलीधर व मां बिन्दु सहित अन्य परिजनों ने तय किया कि वर्तमान में कोरोना को लेकर लोगों में काफी भय व्याप्त है। ऐसे में लोगों को बचाव ही उपचार है का संदेश देने के लिए उन्होंने स्वयं के साथ ही सभी बारतियों के चेहरे पर मास्क लगाने का फैसला किया। चेहरे पर मास्क लगाने से यदि कुछ लोगों में भी जागरूकता आती है तो हमारा प्रयास सफल हो जाएगा। दूल्हे ने बताया कि दुल्हन प्रियंका ने भी तय किया है कि वे भी स्टेज पर मास्क लगाकर रहेगी।